Hindi Content

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए – जानिए कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के 8 बेहतरीन तरीकें

October 14, 2024 | by Hindi Content

Content-writing-se-paise-kaise-kamaye
  • कंटेंट राइटिंग एक ऐसी स्किल मानी जाती है जिससे कोई भी इनफॉरमेशन हम राइटिंग के फॉर्म में यानी की लिखित फॉर्म में देते हैं। इसमें जरूरी यह है कि आप कोई भी इनफॉरमेशन कितनी बेहतरीन तरीके से लिख सकते हो  और इसके लिए आपको लिखना पसंद होना चाहिए और साथ ही साथ आप में राइटिंग स्किल्स होनी चाहिए ताकि जो भी इनफॉरमेशन आपने लिखी है उसे लोग इंटरेस्ट के साथ पढ़ पाए।   
  • कंटेंट राइटिंग की स्किल सीखकर आप कंटेंट राइटिंग जॉब्स से, ब्लॉगिंग से, यूट्यूब कंटेंट लिखकर, गेस्ट पोस्टिंग से, फ्रीलांसिंग से  और न्यूज़ राइटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं। आप जितनी अच्छी तरीके से कोई भी कंटेंट लिखेंगे उतने ही ज्यादा चांसेस है कि लोग आपके कंटेंट को पसंद करेंगे और जब लोग आपकी कंटेंट को पसंद करेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा opportunities मिलती चली जाएगी और आप अपने कंटेंट राइटिंग स्किल से अच्छे पैसे कमा पाओगे।  तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जान लेते हैं कि कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। 

Content writing kya hota h?

  • जैसे कि हमने आर्टिकल की शुरुआत में ही कहा है कि जब हम किसी भी इनफॉरमेशन को लिखित स्वरूप में देखते हैं उसे हम लिखित स्वरूप में दी गई जानकारी या फिर लेख कहते हैं इसी को हम इंग्लिश में content in written form भी कह सकते हैं । तो कोई भी जानकारी लिखित स्वरूप में देने के प्रोसेस को ही कंटेंट राइटिंग कहा जाता है।

कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें?

  • एक बात बताओ कंटेंट राइटिंग  स्किल सीखें बिना कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?  कंटेंट राइटिंग के लिए आपको ऑडियंस एनालिसिस करना, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना, कीवर्ड रिसर्चिंग करना, कंटेंट स्ट्रक्चर बनाना, कंटेंट आउटलाइन बनाना, रिसर्च करना, एडिटिंग और प्रूफ्र     रीडिंग करना और ऑडियंस इंगेजिंग कंटेंट बनाना ये और ऐसी और कुछ स्किल्स सीखनी पड़ेंगी। 
  • कुछ ऐसे फ्री प्लेटफार्म है जिनके ज़रिये आप कंटेंट राइटिंग सीख सकते हो जैसे की Udemy, Become a better blogger, Semrush Academy, Skillshare, Coursera, HubSpot. इसके अलावा आप यूट्यूब और गूगल के जरिए भी content writing को फ्री में सीख सकते हो। 

Content writing कैसे की जाती है?

अगर आपको मोटा मोटी बताये तो आपको सबसे पहले आपको रीडर्स को ध्यान में रख कर कंटेंट लिखना है जैसे की…

1) रीडर्स की पसंद क्या है और वो उनकी उम्र क्या है वगैराह वगैराह ।

2) आपको अट्रैक्टिव और एंगेजिंग कंटेंट लिखना है ताकि लोग आपके कंटेंट को इंटरेस्ट के साथ पढ़ पाए ।

3) आपके कंटेंट के उद्देश्य को ध्यान में रख कर आपको कंटेंट लिखना है ।

4) आपकी लिखावट में आपकी एक अलग पहचान दिखनी चाहिए ।

5) आपको अपनी कंटेंट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) करना है ताकि आपका कंटेंट गूगल और याहू जैसे सर्च इंजन में रैंक हो सकें।

6) कंटेंट को पूरा लिखने के बाद उसको ध्यान से पढ़ना है जिसको हम प्रूफ रीडिंग भी बोलते है और कंटेंट में जो गलतियां है उसे सुधारना है ।

कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने का तरीके :

1) कॉपी राइटिंग के ज़रिये पैसे कमाए :

  • प्रोडक्ट्स को  बेचने के लिए, ग्राहकों को प्रोडक्ट के बारे में बताने के लिए और ग्राहकों को जोड़ने के लिए कॉपी राइटिंग की जाती है।  इसमें राइटिंग के ज़रिये ग्राहकों को attract और educate किया जाता है और साथ ही साथ ग्राहकों के  मन में प्रोडक्ट के बारे में इंटरेस्ट तैयार  करना होता है। 
  • इसमें प्रोडक्ट की इनफार्मेशन  देने वाले ब्लॉग पोस्ट,  प्रिंट advertisement,  बैनर advertisement, सोशल मीडिया पोस्ट राइटिंग और ईमेल ब्लास्ट ये सभी चीज़ें कॉपी राइटिंग में ही आती है।  आप किसी advertisement agency, किसी कंपनी के मार्केटिंग डिपार्टमेंट याफिर किसी कंपनी के सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर कॉपी राइटिंग का काम कर के पैसे कमा सकते हो। 

2) फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए :

  • अगर आप के पास अच्छी कंटेंट राइटिंग स्किल है तो आप Fiverr, Guru या Upwork जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर अपना नाम रजिस्टर कर सकते हो जिसके ज़रिये आपको ऑनलाइन तरिके से दुनिया के किसी भी कोने से अपने  कस्टमर्स मिल पाएंगे और आप अपनी content writing जर्नी की शुरुवात कर पाओगे। 
  • आप जितना ज्यादा अच्छा कंटेंट लिखोगे उस हिसाब से आप अपने कस्टमर से उतना पैसे चार्ज कर पाओगे इसके लिए आपको लगातार अपनी कंटेंट राइटिंग स्किल्स के ऊपर काम कर के उसे बेहतर बनाना होगा।  इस प्रकार कंटेंट राइटिंग स्किल के ज़रिये एक फ्रीलांसर बनके भी पैसे कमाए जा सकते है। 

3) ब्लॉगिंग के जरिए कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए :

Blogging with laptop
कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए
  • ब्लागिंग में आर्टिकल्स लिखे जाते हैं और उसके जरिए लोगों को इनफॉरमेशन दी जाती है । ब्लॉगिंग करने के लिए शुरूआत में आपको वेबसाइट बनानी पड़ती है और यह आप वर्डप्रेस या ब्लॉगस्पॉट के जरिए कर सकते हैं। आपके आर्टिकल्स ऐसे होने चाहिए जिससे कि लोगों को सही इनफॉरमेशन मिले और लोगों को आपके आर्टिकल पसंद भी आए ।
  • ब्लागिंग में आप गूगल ऐडसेंस के जरिए, एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए है और स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमा सकते हैं ।  इसके अलावा आप दूसरों के ब्लॉग के लिए भी आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं । 

4) आर्टिकल्स बेच के पैसे कमाए :

  • आप लोगों के जरूरत के अनुसार आर्टिकल्स लिखकर उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हो। उसके लिए आपको ऐसे लोग खोजने पड़ेंगे जो लोग ब्लॉगिंग करते हैं और जिनके पास आर्टिकल लिखने का टाइम नहीं है I अगर आपके आर्टिकल्स की क्वालिटी अच्छी है और लोगों को भी वह आर्टिकल्स पसंद आ रहे हैं तो आप एक आर्टिकल कम से कम 300 Rs से 500 Rs तक बेच सकते हो ।

5) यूट्यूब कंटेंट राइटिंग के जरिए कैसे बनाएं :

  • आपको पता है कि यूट्यूब में जो वीडियो कंटेंट हम देखते हैं उसके लिए भी कंटेंट पहले लिखना पड़ता है और उसके बाद ही उस कंटेंट को वीडियो फॉर्म में बनाया जाता है I तो ऐसे बहुत सारे यूट्यूबर होते हैं जिन्हें अपने कंटेंट के लिए कंटेंट राइटर की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में अगर आप उन्हें कंटेंट राइटिंग की सर्विस प्रोवाइड करते हो तो आप इसके जरिए भी अच्छे पैसे कमा सकते हो।

6) कंटेंट राइटिंग एजेंसी खोल सकते हो :

  • भविष्य में आपके पास अगर कंटेंट राइटिंग से जुड़ा बहुत सारा काम आ जाए तो Content writing se paise kaise kamaye जा सकते है तो ऐसे में आप ऐसे लोगों को कम पर रख सकते हो जिनके अंदर कंटेंट राइटिंग स्किल्स हो और एक टीम बनाकर काम कर सकते हो। इससे आपके अकेले के ऊपर काम का प्रेशर नहीं आएगा और सारा काम भी पूरा हो जाएगा।  एक कंटेंट राइटिंग एजेंसी खोलकर आप बहुत सारी कंपनीसे जुड़कर उनका काम कर सकते हो और बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

7) E-book के जरिए कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए :

  • अगर आपको किसी सब्जेक्ट या स्किल के बारे में अच्छी नॉलेज है और लोगों को भी उसे सब्जेक्ट में या उस स्किल में इंटरेस्ट है तो ऐसे में आप अपनी कंटेंट राइटिंग स्किल के ज़रिये अपने उस नॉलेज को E-book के ज़रिये लोगों में शेयर कर सकते हो ।  आप अपनी इ-बुक Amazon Kindle पर, Flipkart पर,  Google Play Books पर याफिर अपने  या दूसरों के ब्लॉग  के जरिए  बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

8) न्यूज़ लिखकर content writing se paise kaise kamaye :

Typing on laptop
  • आप अपना एक खुद का न्यूज़ ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हो I या फिर आपने देखा होगा कि ऐसे बहुत सारे न्यूज़ ब्लॉग हैं जो गूगल पर रैंक कर रहे हैं आप उनसे कांटेक्ट करके उनके उनके ब्लॉग के लिए न्यूज़ लिख सकते हो और बदले में उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो ।

FAQ’s –

1) कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए जाते है और कितने पैसे कमाए जा सकते है?

  • ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग और न्यूज़ ब्लॉग पर कंटेंट लिखना यह कंटेंट राइटिंग के लिए सबसे बेस्ट तरीका है I 
  • कंटेंट राइटिंग के ज़रिये आप माहिने के लगभग 15 से 30 हजार रूपये कमा सकते हो और अगर आप आगे चलकर खुद की एजेंसी वगेराह खोलते हो तो आप महीने में लाखों रुपए की कमाई कर सकते हो। 

2) Kya ek student content writing ka kam kar sakta hai?

  • जी हाँ; अगर आप स्टूडेंट हो तो भी आप कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हो लेकिन आपके अंदर कंटेंट राइटिंग स्किल होनी चाहिए ।

3) फ्री में कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें?

  • आप Udemy और Semrush Academy जैसे प्लॅटफॉर्म पर फ्री में कंटेंट राइटिंग सिख सकते हो। इसके अलावा आप यूट्यूब वीडियोस के ज़रिये और गूगल के ज़रिये भी कंटेंट राइटिंग सिख सकते हो।

निष्कर्ष

  • तो आपने कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए इस आर्टिकल के जरिए ये जाना की कंटेंट राइटिंग क्या होती है, इसे कैसे सीखते है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है जिसमे ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, न्यूज़ लिखकर पैसे कमाना, कंटेंट राइटिंग एजेंसी खोलना, फ्रीलांसिंग कर के पैसे कमाना और कॉपी राइटिंग के ज़रिये पैसे कमाना ये सभी तरीकें मुख्य  तौर पर शामिल थे।
  • तो आपको इनमें से कंटेंट राइटिंग के ज़रिये पैसे कमाने का कौनसा तरीका पसंद आया ये आप हमें कमेंट कर के ज़रूर बताना और आपको हमारा ये आर्टिकल कैसे लगा ये भी आप हमें ज़रूर बताना।   

 

RELATED POSTS

View all

view all