Hindi Content

अमेज़न से पैसे कैसे कमाए – जानिए Amazon से पैसे कमाने के 6 बेस्ट तरीकें

October 15, 2024 | by Hindi Content

अमेज़न-से-पैसे-कैसे-कमाए
  • हेलो दोस्तों जैसे कि आपको पता ही है कि अमेज़न एक ऐसी वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं I लेकिन क्या आपको पता है की इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करके  कई सारे लोग महीने के हजारों-लाखों रूपये कमा रहे है I 
  • आप सोच रहे होंगे अमेज़न से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं तो हम आपको बता दे की ऐसे कई सारे तरीके हैं जिससे कि आप अमेज़न से पैसे कमा सकते हैं जैसे की अमेज़न एफिलिएट, अमेज़न सेलर, Kindle direct publishing, Amazon असोसिएट प्रोग्रॅम, Amazon FBA, Amazon influencer और Amazon delivery boy;  तो चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम इन सारे तरीकों को डिटेल में जान लेते हैं I 

Amazon se paise kamane ka tarika 

1) एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए –

Affiliate marketing
अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
  • एफिलिएट मार्केटिंग एक जाना माना तरीका है  जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं I इसमें आपको खुद से प्रोडक्ट choose करने होते हैं और उस product के बारे में इनफार्मेशन देनी होती है I
  • आप ब्लॉग, युटुब चैनल, फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो I वहां पर आप अपने चुने हुए प्रोडक्ट की इनफार्मेशन देकर उस प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक दे सकते हो I
  • तो जितने भी लोग उस एफिलिएट लिंक को क्लिक करके उसे प्रोडक्ट को खरीदते हैं उस हिसाब से आपको कंपनी की तरफ से उतना कमीशन मिलता है I तो इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके कमीशन के रूप में बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो I 

2) Kindle direct publishing के जरिए अमेज़न से पैसे कैसे कमाए –

  • पहले के समय में एक बुक पब्लिश करने के लिए बहुत दिक्कत होती थी I लेकिन आज के समय में आप खुद भी एक बुक लिखकर उसे E-book के फॉर्म में Kindle direct publishing के जरिए पब्लिश कर सकते हो और Amazon से पैसे कमा सकते हो I
  • यह एक बहुत अच्छा तरीका माना जाता है; तो आपको भी अगर किसी खास चीज की नॉलेज है या फिर आप भी बुक लिखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपके लिए एक बहुत अच्छा तरीका हो सकता है I 

3) अमेज़न सेलर बनके amazon से पैसे कैसे कमाए –

  • अमेज़न सेलर बनने के लिए पहले ये देखें की मार्किट में किस चीज़ की ज्यादा डिमांड है और कौनसे प्रोडक्ट्स लोग खरीदना पसंद करते है।  उसके बाद  आपको  अमेज़न सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा और आपको अपने कॉम्पिटिटर को ध्यान में रख कर कीवर्ड रिसर्च करना होगा इसमें आप लिस्टिंग ऑप्टिमाइजेशन का भी ध्यान रखें जिसकी वजह से आपका प्रोडक्ट सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखें। 
  • उसके बाद आपको प्रोडक्ट्स की कैटगरी सेलेक्ट कर के उन्हें लिस्ट करना होता है और उन प्रोडक्ट की प्राइज भी आपको सेट करनी होती है; इसके लिए आप अपने कॉम्पिटिटर का रेफेरेंस ले सकते हो जैसे की उन्होंने अपने प्रोडक्ट्स की प्राइज क्या रखी है और वो किस क्वालिटी का प्रोडक्ट  बेच रहे है वगेराह वगेराह।
  • आप Ads के ज़रिये अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन भी कर सकते हो। आपने जो प्रोडक्ट चुना है अगर उसकी मार्किट में डिमांड है तो आप Amazon सेलर बनके बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हो। 

4) Amazon FBA के ज़रिये पैसे कमाए –

  • ये एक ऐसा जरिया है जिससे आप अपने प्रोडक्ट की सेलिंग बढ़ा सकते हो और अपने बिज़नेस को अपने कॉम्पिटिटर से आगे ले जा सकते हो।   Amazon FBA ((Fulfillment by Amazon) आपके प्रोडक्ट की क्रेडिबिलिटी और विजिबिलिटी को बढ़ाता है जिसकी वजह से आपके प्रोडक्ट की सेलिंग बढ़ती है और आपको ज्यादा फायदा होता है। तो इस तरिके से अपने प्रोडक्ट्स की सेलिंग को बढ़ाने के लिए  Amazon FBA का इस्तेमाल कर सकते हो। 

5) डिलीवरी बॉय बनकर अमेज़न से पैसे कैसे कमाए –

Delivery boy
  • आप जब भी कोई सामान अमेज़न से आर्डर करते है तब आपने देखा होगा की उस सामान को आपके घर तक पहुँचाने के लिए एक डिलीवरी बॉय आता है।  आप भी अमेज़न पर खुद का नाम डिलीवरी बॉय बनने के लिए रजिस्टर कर सकते है उसके लिए आप फिजिकली फिट होने चाहिए और आपको बाइक चलानी आणि चाहिए। Amazon डिलीवरी बॉय बनकर आप महीने के 15,000 Rs से 25,000 Rs तक कमाई कर सकते हो।  

6) Amazon Influencer बनकर Amazon se paise kaise kamaye –

  • अगर आप सोच रहे है को amazon se ghar baithe paise kaise kamaye तो उसके लिए Amazon influencer  एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। Amazon Influencer बनने के लिए आपको यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उस पर एक्टिव होना पड़ता है।
  • Amazon Influencer अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये लोगों को तरह तरह के प्रोडक्ट्स के बारे में बताते है और यहाँ पर भी आपको एफिलिएट मार्केटिंग के जैसे ही एफिलिएट लिंक दी जाती है और उस लिंक को जितने भी लोग क्लिक कर के प्रोडक्ट खरीदते है कंपनी आपको उस हिसाब से कमीशन देती है। इस  तरह से आप Amazon Influencer बनकर पैसे कमा सकते हो।       

FAQ’s

1) Amazon कंपनी का मालिक कौन है?

  • Amazon कंपनी का मालिक का नाम है जेफ बेझोस। 

2) Amazon पर अपना प्रोडक्ट बेचकर अमेज़न से पैसे कैसे कमाए जाते है?

  • जी हाँ आप Amazon पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमा सकते हो। 

3) बिना बेचे Amazon se paise kaise kamaye जा सकते है?

  • बिना अपना कोई प्रोडक्ट बेचें आप एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये आप दूसरे ब्रांड के प्रोडक्ट्स को प्रोमोट कर के पैसे कमा सकते हो।  

निष्कर्ष –

तो अमेज़न से पैसे कैसे कमाए इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा हम Amazon के ज़रिये किन किन तरीकों से पैसे कमा सकते है जिसमे एफिलिएट मार्केटिंग, अमेज़न सेलर, Kindle direct publishing, अमेज़न डिलीवरी बॉय, Amazon FBA और Amazon influencer बनाकर पैसे कमा सकते हो।

RELATED POSTS

View all

view all