Hindi Content

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए – जानिए इंटरनेट से पैसे कमाने के 8 best तरीकें

October 3, 2024 | by Hindi Content

internet-se-paise-kaise-kamaye
  • हेलो दोस्तों आज की दौर में इंटरनेट के जरिए हम दुनिया की कोई भी इनफॉरमेशन अपने मोबाइल फोन पर पा सकते हैं। इसके अलावा हम ऑनलाइन शॉपिंग करना, एयरप्लेन, बस और ट्रेन टिकट बुक करना, पैसे ट्रांसफर करना इन जैसे कई सारी और चीजें इंटरनेट के जरिए कर सकते हैं।  
  • लेकिन क्या आपको पता है की इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। अगर इस बारे में आप कुछ भी नहीं जानते तो आज का ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है इसमें हम वह सभी बातें बताने वाले हैं जिससे कि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं; जैसे की यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग ये कुछ मुख्य तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।  
  • लेकिन एक बात आपको ध्यान में रखनी है की पैसा कमाने के लिए फिर चाहे वह आप ऑनलाइन कमाना चाहते हो या ऑफलाइन किसी भी प्रकार से पैसा कमाने के लिए आपके पास नॉलेज और स्किल होना जरूरी है।  
  • तो internet se paise kaise kamaye इस आर्टिकल में हम आपको वह सभी चीज बताएंगे पैसा कमाने में हेल्प करेंगी  जैसे कि किस तरह का स्किल आपके पास होना चाहिए, किस तरह की नॉलेज आपके पास होनी चाहिए की यह सभी चीज हम इस आर्टिकल में डिटेल में बताने वाले हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए।     

इंटरनेट और उससे जुड़ी कुछ बातें –

इंटरनेट क्या है?

  • इंटरनेट को आप एक ग्लोबल नेटवर्क कह सकते हैं जो दुनियां  भर के कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और सर्वर से जुड़ा हुआ है।    
  • इसकी वजह से हम दुनिया की कोई भी इनफॉरमेशन अपने मोबाइल फोन में, लैपटॉप में या कंप्यूटर में पा सकते हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल मुख्य रूप से इनफॉरमेशन, कम्युनिकेशन और मनोरंजन के लिए होता है। लेकिन इसी के साथ-साथ इंटरनेट आज कमाई का जरिया भी बनता जा रहा है।    

इंटरनेट क्यों जरूरी है?

  • आज के जमाने में इंटरनेट के जरिए हम दुनिया के कोने में बैठे किसी भी व्यक्ति के साथ संपर्क कर सकते हैं, किसी भी चीज की जानकारी कुछ ही सेकंड्स में प्राप्त कर सकते हैं, ऑनलाइन तरीके से एजुकेशन ले सकते हैं । 
  • इसके अलावा लोगों को तरह-तरह के सर्विसेज दे सकते हैं जैसे की हेल्थ केयर, एजुकेशन और पब्लिक सेफ्टी।    

इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके –

  • तो आगे हम जो भी तरीके बताने जा रहे हैं वो 100 % genuine है और सारे घर बैठे पैसे कमाने के तरीके हैं इन्हीं तरीकों को अपना कर बहुत सारे लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं।  तो आप भी उन तरीकों को जानिए और जो भी तरीका आपके लिए सही लगे उसे अपना कर पैसे कमा सकते हैं।    

1) YouTube (यूट्यूब) के ज़रिये Internet से पैसे कैसे कमाए –

  • आप तो जानते होंगे कि यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफार्म है जिसमें वीडियो के जरिए लोगों को इनफॉरमेशन दी जाती है इसलिए लोगों को यह प्लेटफॉर्म बेहद पसंद है।    
  • तो यूट्यूब के ज़रिये इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए उसके लिए आपको सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आपके पास कोई ऐसी स्किल या नॉलेज होनी चाहिए जो लोगों के लिए जरूरी है और लोगों का उसमें interest भी हो।    
  • तो आप अपने स्किल और नॉलेज के बेसिस पर एक यूट्यूब चैनल बना सकते हो और लोगों के साथ वह स्किल और नॉलेज शेयर कर सकते हो।    
  • यूट्यूब से आप गूगल ऐडसेंस, स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हो।   लेकिन याद रखो शुरुआत में इसमें आपको मेहनत करनी होगी, यूट्यूब से जुड़े हर चीज को बड़ी बारी की से समझना होगा।    
  • एक यूट्यूबर बनने के लिए आपके पास यूट्यूब SEO, वीडियो एडिटिंग, क्रिएटिविटी और कम्युनिकेशन ये स्किल होना जरूरी है।    

2) Blogging (ब्लॉग्गिंग) के ज़रिये पैसे कमाए –

  • जैसे युटुब पर वीडियो के द्वारा लोगों को इनफॉरमेशन दी जाती है वैसे ही ब्लॉगिंग में टेक्स्ट के फॉर्म में मतलब शब्दों में लोगों को अलग-अलग चीजों की इनफार्मेशन दी जाती है। अगर आपके पास कोई ऐसी स्किल है या नॉलेज है जिससे आप लोगों को हेल्प कर सकते है या फिर लोग उसमें इंटरेस्टेड है तो आप उस टॉपिक पर अपना  ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं। 
  • ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग  जो की एक तरह की वेबसाइट होती है वह बनानी पड़ती है; उसे आप फ्री में  blogspot.com के जरिए या फिर थोड़ा बहुत पैसा लगाकर wordpress के जरिए बना सकते हैं और उसी में आपको डोमेन और होस्टिंग भी परचेज करना होता है।    
  • एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए आपके पास कंटेंट राइटिंग और SEO (Search engine optimization) यह दोनों स्किल होना बहुत ही जरूरी है।    
  • ब्लागिंग में भी आप गूगल ऐडसेंस या कोई अन्य अड नेटवर्क के द्वारा पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा स्पॉन्सरशिप, गेस्ट पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग और डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग के द्वारा आप पैसे कमा सकते हो।    

3) Freelancing (फ्रीलांसिंग) के ज़रिये इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए –

  • इसमें आप दुनिया में किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन तरीके से अपनी सर्विस प्रोवाइड कर सकते हो जैसे की वीडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डाटा एनालिटिक्स इन जैसी और बहुत सारी स्किल है जो आप अच्छे से सीख कर और उन पर कमांड हासिल करके अपनी फ्रीलांसिंग की जर्नी शुरू कर सकते हो।    
  • ऐसी बहुत सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स है जैसे की Upwork, Guru, Fiverr जिन पर आप अपना नाम रजिस्टर कर सकते हो जिससे कि आपको अपने कस्टमर मिल सकते है और आप अपनी स्किल के हिसाब से उन्हें सर्विस प्रोवाइड कर सकते हो।    
  • शुरुआत में आपको आपके काम के बदले भले कम पैसे मिले लेकिन जैसे-जैसे आप अपने काम में एक्सपर्ट बनते जाओगे वैसे आप अपनी फीस बढ़ा सकते हो और फ्रीलांसिंग के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।    

4) Affiliate marketing (एफिलिएट मार्केटिंग) से पैसे कमाए –

  • यहां पर आपको किसी प्रोडक्ट या सर्विसेज का प्रमोशन करना होता है मतलब कि उसके बारे में बताना होता है। फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे और भी कई सारी कंपनियां है जो एफिलिएट प्रोग्राम प्रोवाइड करती है और जिसके द्वारा हम एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।    
  • एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए उसके लिए आप एक ब्लॉग याफिर यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हो।    
  • एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए आपको इन एफिलिएट कंपनियों का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा उसके बाद आप लोगों के इंटरेस्ट के हिसाब से प्रोडक्ट चुन सकते हो कंपनी उस प्रोडक्ट के साथ आपको एक एफिलिएट लिंक प्रोवाइड करती है।    
  • तो जिस भी प्रोडक्ट की इनफार्मेशन आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल में दे रहे हो उस  प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक आप अपने ब्लॉग आर्टिकल में या फिर यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे सकते हो।    
  • तो जैसे ही अगर कोई उस एफिलिएट लिंक को क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस प्रोडक्ट का जितना भी कमीशन बनता है वो कंपनी आपको देती है। इसी प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हो।    

5) डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग कर के पैसे कमाएं –

Digital product selling
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
  • आप अपना कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट जैसे की E-books, Softwares, Courses, Videos और Photos इनमें से कोई भी चीज बनाकर बेच सकते हो। डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग के लिए आप एक वेबसाइट बना सकते हो जिसमें की आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट की इनफार्मेशन और buying link दे सकते हो ताकि आपके डिजिटल प्रोडक्ट्स खरीदे भी जा सके।    
  • इसमें आपको एक बार अपना डिजिटल प्रोडक्ट बनाना होता है और अगर वह प्रोडक्ट लोगों को पसंद आ गया तो आप इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो।    
  • अगर आपको खुद को डिजिटल प्रोडक्ट्स बनाने नहीं आते तो ऐसे में आप दूसरों के बनाए हुए डिजिटल प्रोडक्ट्स  बेच सकते ह;  हां लेकिन इतना याद रखना की आप जो भी डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचना चाहते हो उसकी मार्केट में डिमांड होनी चाहिए क्योंकि तभी आप अच्छे पैसे कमा सकते हो।    
  • आप फेसबुक या गूगल Ads के जरिए अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग कर सकते हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्रोडक्ट की इनफार्मेशन पहुंचा सकते हो।   इसके अलावा आप अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल के जरिए भी अपनी प्रोडक्ट की इनफार्मेशन देकर अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स को बेच हो।    

6) ऑनलाइन टीचिंग कर के पैसे कमाएं

  • अगर आपके पास किसी भी सब्जेक्ट के बारे में अच्छी नॉलेज है और आपको अच्छी तरह पढ़ना भी आता है तो आप आपके कांटेक्ट में मौजूद लोगों को व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए इसके बारे में बता सकते हो और साथ ही साथ आप एक यूट्यूब चैनल बनाकर उसमें भी सब्जेक्ट की बेसिक इनफार्मेशन दे सकते हो इससे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट तक आप पहुंच पाओगे।    
  • एक बार आपके ऊपर स्टूडेंट का ट्रस्ट बन गया और आपकी टीचिंग स्टूडेंट को पसंद आ गयी तब आप उस सब्जेक्ट के हिसाब से फीस लेकर Zoom या Google meet जैसे ऑनलाइन मीटिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर के ऑनलाइन तरीके से स्टूडेंट को वही सब्जेक्ट डिटेल में पढ़ा सकते हो।    
  • इसके अलावा ऐसे कई सारे ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म्स है जैसे की CheggUdemy, Unacademy और  Vedantu और  इसके अलावा भी काफी सारे टीचिंग प्लेटफार्म  हैं जिसमें आप रजिस्टर कर के ऑनलाइन टीचिंग कर सकते हो और पैसे कमा सकते हैं।    

7) वीडियो कोर्स बनाकर पैसे कमाए –

  • अगर आपको किसी पार्टिकुलर चीज की या टॉपिक की नॉलेज है या स्किल है या आपके पास कोई टैलेंट है जैसे कि योग, मेडिटेशन, म्यूजिक, कम्युनिकेशन स्किल्स ऐसे और भी कई सारी चीज़ें  हो सकती है जिनमें आप अच्छे हो सकते हो और जिन्हें आप लोगों को सिखा सकते हो।  
  • शुरुवात में आप एक यूट्यूब चैनल बना सकते हो और उस चीज़ की बेसिक नॉलेज शेयर कर सकते हो जिनमें आप अच्छे हो इससे धीरे धीरे लोग आपको पहचानने लगेंगे और साथ ही साथ आप उस नॉलेज को स्टेप बाय स्टेप स्ट्रक्चरड फॉर्म में तैयार कर के और उसमे advance level की नॉलेज add कर के कोर्स के format में लोगों  को बेच सकते हो।  
  • आप अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिये ही अपने उस कोर्स के बारे में बता सकते हो और कोर्स buying link अपने यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन में दे सकते हो जिसे क्लिक कर के लोग आपका वीडियो कोर्स खरीद सकते है. इसके अलावा आप Google या Facebook Ads के ज़रिये भी अपने कोर्स का प्रोमोशन कर सकते हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके कोर्स के बारे में पता चलें; तो अब आपको पता चल गया होगा की वीडियो कोर्स बनाकर इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। 

 8) मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर पैसे कमाएं –

  • जी हां दोस्तों आपने देखा होगा कि गूगल प्ले स्टोर पर न जाने कितने सारे ऐप्स अवेलेबल है। क्या कभी आपने सोचा है कि आप भी एक एप्लीकेशन बना सकते हो और उसे एप्लीकेशन के जरिए आप पैसे कमा सकते हो।    
  • वैसे तो एप्लीकेशन बनाने के लिए जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और C++ लैंग्वेज जैसी लैंग्वेज आनी जरूरी होती है लेकिन अगर आपको इन सब चीजों के बारे में नॉलेज नहीं है तो आप किसी ऐसे प्रोफेशनल की हेल्प ले सकते होजो  कि आपको कुछ पैसे चार्ज कर के आप जिस तरह का ऐप बनाना चाहते हो उस तरह का ऐप आपको बना कर दे दे।    
  • एक मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए तो आपको बता  दे की आप AdMob (जो की गूगल का ही प्रोडक्ट है और जिससे आपकी एप्लीकेशन में Ads दिखती है), Premium features (अपने एप्लीकेशन मेंआप ऐसे एक्स्ट्रा फीचर्स दे सकते हो जिसके आप पैसे चार्ज कर सकते हो) और Subscriptions के द्वारा पैसे कमा सकते हो।    

FAQ’s

1) इंटरनेट से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

आपको बता दे कि इंटरनेट से पैसे कमाने का कोई भी लिमिट नहीं है। आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हो।    

2) बिना पैसे लगाए इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?

आप यूट्यूब के जरिए बिना पैसे लगे इंटरनेट से पैसे  कमा सकते हो। इसके अलावा आप हाय डिमांडिंग फ्रीलांसिंग स्किल सीख कर और फ्रीलांसर बन कर बिना पैसे लगाए इंटरनेट से पैसा कमा सकते हो।    

3) इंटरनेट पर होने वाले फ्रॉड से कैसे बचें?

किसी भी unauthorized website पर अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर ना करें, किसी को भी ओटीपी शेयर ना करें, unknown नंबर से आए हुए वीडियो कॉल्स को ना उठाएं और अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का नंबर किसी के साथ भी शेयर ना करें।    

4) Internet से पैसे कैसे कमाएं?

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आप कोई ऐसी स्किल सीखे जो मार्केट डिमांडिंग हो जैसे कि कम्युनिकेशन स्किल, वीडियो एडिटिंग स्किल, SEO (Search engine optimization), वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट या फिर किसी ऐसे सब्जेक्ट या टॉपिक का आपको नॉलेज होना चाहिए जिसमें लोग इंटरेस्टेड हो जैसे की हेल्थ एंड फिटनेस, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और स्टॉक मार्केट।    

5) इंटरनेट से पैसे कमाने में कितना खर्चा आता है?

इसका सवाल का कोई सटीक जवाब नहीं है वैसे आप यूट्यूब और फ्रीलांसिंग से उसमें जो स्किल्स की ज़रूरत है वो सीखकर आप शुरुवात में बिना कोई पैसे लगाए इंटरनेट से पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हो।

निष्कर्ष –

  • तो आज के इस आर्टिकल में हमने इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए इस बारे में जाना।  इसमें मुख्य तौर पर युटुब, फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग, डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग, मोबाइल एप्लीकेशन और एफिलिएट मार्केटिंग यह सारी चीज शामिल है. तो आपको इनमें से कौन सा तरीका अच्छा लगा कि आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं । 
  • जो भी तरीका आपने चुना है उसके लिए क्या-क्या स्किल की ज़रूरत है सबसे पहले उन्हें आप सीखें और उसके बाद पैसे कमाने के लिए आप वो तरीका अपना सकते है।  बिना नॉलेज या स्किल डेवलप किये कोई भी तरीका try ना करें और उसमें पैसे न लगाएं। 

 

RELATED POSTS

View all

view all