Hindi Content

App Banakar Paise Kaise Kamaye – मोबाइल ऐप के ज़रिये पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीकें

October 5, 2024 | by Hindi Content

App-Banakar-Paise-Kaise-Kamaye
  • हेलो दोस्तों आज कल सभी के स्मार्ट फ़ोन में तरह तरह के applications इनस्टॉल किये हुए रहते है जो डेली रूटीन के काम में इस्तेमाल किये जाते है जैसे की कैलेंडर देखने के लिए, म्यूजिक सुनने के लिए, वीडियोस देखने के लिए, मैप्स  देखने के लिए, चैटिंग के लिए और भी ऐसी कई सारी एक्टिविटीज  करने के लिए इन mobile applications का हम इस्तेमाल करते है। लेकिन कभी आपने सोचा है की App Banakar Paise Kaise Kamaye जा सकते है।  जी हाँ आप मोबाइल ऐप बनाकर Google AdMob, पेड फीचर्स, पेड सबस्क्रिप्शन्स, स्पोंसरशिप्स के ज़रिये बहुत अच्छे  पैसे कमा सकते हो। 
  • लेकिन क्या आप ये जानते है की Mobile app kaise banate hain; तो हम आपको बता दें की  एक मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाने के लिए आपको Java और C ++ जैसे सॉफ्टवेयर का आना जरुरी है लेकिन अगर आपको इन चीज़ों की नॉलेज नहीं है तो आप किसी ऐसे प्रोफेशनल की हेल्प लेते हो जो आपको मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाकर दे सकता है;  हां लेकिन आपके पास एक अच्छा आईडिया होना चाहिए जिससे की लोगों को आपका ऐप्लिकेशन पसंद आये और ज्यादा से ज्यादा उसे डाउनलोड करे और आप भी अच्छे पैसे कमा पाए। तो चलिए इस आर्टिकल के ज़रिये इस  बारे में डिटेल में जान लेते है।  

मोबाइल ऐप्लिकेशन क्या होता है ?

  • एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो Java और C ++ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा बनाया  जाता है और ये मोबाइल और टेबलेट जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईसेस में चलता है।  जिस तरह अलग अलग काम के लिए  अलग अलग प्रकार के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर  होते है बिलकुल उसी प्रकार अलग अलग ऐप्लिकेशन्स मौजूद  होते है। 

कुछ Mobile Application Ideas –   

  • मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाने से पहले आपको ये बात समझनी है की जो ऐप्लिकेशन आप बनाने जा रहे हो क्या  लोगों का उसमे इंटरेस्ट है, क्या उन्हें आपका ऐप पसंद आ पायेगा और लोगों की जिस प्रोब्लेम को सॉल्व करने के लिए आप ऐप बना रहे हो क्या उस प्रोब्लेम को आपका ऐप सॉल्व कर पायेगा।
  • इन सारे सवालों के जवाब अगर हां है तो आप मोबाइल  ऐप्लिकेशन बनाने के बारे में सोच सकते हो।  जिस भी व्यक्ति के मन में  Mobile App Banakar Paise Kaise Kamaye ये सवाल आता है वो इन आइडियाज को ध्यान में रख कर मोबाइल ऐप बनाये। 

1) स्टडी ऐप,

2) हेल्थ केयर ऐप

3) फिटनेस ऐप

4) गेमिंग ऐप

5) लैंग्वेज लर्निंग ऐप

6) सोशल मीडिया ऐप

7) वेदर ऐप मतलब मौसम बताने वाला ऐप

8) लैंग्वेज ट्रांसलेशन ऐप

9) डेटिंग ऐप

  • इन जैसी  और भी कई सारी ऐप्स आप बना सकते हो उसके लिए आपको प्लेस्टोर, गूगल और यूट्यूब पर थोडीसी रिसर्च करनी होगी।  आप अपने आस पास चल रहे चीजों से भी आइडियाज ले सकते हो जैसे आपको या आपके आस पास के लोगों को डेली बेसिस पर कौनसी प्रोब्लेम्स आती है याफिर लोगों को क्या क्या चीज़ें पसंद है इन बातों को आप ध्यान में रख कर आप नए नए मोबाइल ऐप्लीकेशन आइडियाज खोज सकते हो।    

मोबाइल ऐप कैसे बनाएं?

  • जैसे की मैंने पहले ही बताया है की mobile application बनाने के लिए Java, C ++ जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की ज़रूरत पड़ती है और कुछ कुछ ऐप्लीकेशन्स सॉफ्टवेयर की मदद से भी बनाये जाते है; लेकिन अगर आपको इन सब टेक्निकल चीज़ों की नॉलेज नहीं है तो आप किसी किसी ऐसे प्रोफेशनल और एक्सपर्ट इंसान की हेल्प ले सकते हो जो आपको आपके आईडिया और कॉन्सेप्ट के हिसाब से आपको ऐप बनाके दें। 

मोबाइल ऐप्लीकेशन बनाने के स्टेप्स  –

अगर आपके मन में ये सवाल है की App Banakar Paise Kaise Kamaye तो आप इन निचे दिए स्टेप्स को ज़रूर फॉलो करें…

1) आईडिया को चुने – आप किस चीज़ के लिए ऐप बनाना चाहते है और आपका ऐप किस चीज़ के लिए इस्तेमाल किया जाएगा ये decide करें। 

2) मार्किट रिसर्च करें – अब जाहिर सी बात है की आप जिस भी प्रकार का ऐप बनाने जा रहे है उस प्रकार के आप पहले से ही प्ले स्टोर या ऍप स्टोर पे मौजूद होंगे।  तो वो जितने भी ऐप है वो आपके competitor है और आपको उनके ऐप से बेहतर अपना ऐप बनाने पे फोकस रखना होगा। 

3) ऐप डेवेलप करें – अगर आपको पता है की ऐप कैसे बनाया  है तब तो आप खुद से ही ऐप बना सकते हो लेकिन अगर आपको ऐप बनाना नहीं आता है तो आप किसी प्रोफेशनल हेल्प लें और आपके ऐप का concept उन्हें  समझा दें ताकि वो आपके हिसाब से ऐप बना पाए। 

4) मोबाइल ऐप की वायरफ़्रेमिंग – ऐप वायरफ़्रेमिंग का मतलब है की आपकी ऐप का मैन स्क्रीन और इंटरफ़ेस कैसे दिखेगा ।  वायरफ़्रेमिंग की वजह से आपको एप्लिकेशन की संरचना, एप्लिकेशन में इस्तेमाल किये हुए कंटेंट और पेजेस का संबंध जल्दी  पता चल जाता है। 

5) अपना मोबाइल ऐप तैयार करें – प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, टूल्स और कुछ सॉफ्टवेयर के ज़रिये आप मोबाइल ऐप को तैयार कर सकते है। 

6) मोबाइल ऐप को टेस्ट करें – ऐसा नहीं है की आपने एक बार अगर एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन बनाया और प्ले स्टोर या ऐप स्टोर डाल दिया बल्कि आपको अपने ऐप्लिकेशन की ये टेस्टिंग करनी होती है की वो सही तरीके डेवलप हुआ है या नहीं और सही तरिके से चलता है या नहीं। 

7) प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर अपना ऐप पब्लिश करें

8) अपडेट्स देते रहे और बग्स या एरर फिक्स करते रहे – आपको समय समय पर अपने ऐप को अपडेट करना होगा ताकि आपकी ऐप्लिकेशन में लोगों का इंटरेस्ट बना रहें, ऐप में जो बग्स या एरर है उन्हें निकालना है और साथ ही साथ लोगों के फीडबैक के हिसाब से अपने ऐप्लिकेशन में बदलाव करने है।     

प्ले स्टोर पर अपना ऐप कैसे बनाएं –

  • Play Store पर Mobile App को Publish करने के लिए सबसे पहले आपका मोबाइल ऐप पूरी तरह से तैयार होना चाहिए।  एक बार ऐप पूरी तरह से तैयार होने के बाद आपको Play Store पर अपना डेवलपर अकाउंट बनाना होता है।  उसके बाद आपके ऐप का Android Package Kit (APK) या App Bundle अपलोड करना होता है और फिर उसके बाद आप अपने ऐप्लिकेशन को पब्लिश कर सकते है। 
  • प्ले स्टोर पर अपना अप पब्लिश करने के लिए आपको 25 dollars देने पड़ते है और फिर उसके बाद ही Google Play Store पर आपका ऐप पब्लिश होता है।   आपका  ऐप पब्लिश होने के बाद आपको किसी भी तरह की पेमेंट करने की ज़रूरत नहीं होती।   

App se paise kamane ka tarika 

1) Google Admob के जरिये App Banakar Paise Kaise Kamaye –

  • आप जब किसी mobile application का इस्तेमाल करते है तब आपने देखा होगा की उस ऐप में तरह तरह की Ads नज़र आती है; वो Ads Google Admob जो की गूगल का ही एक प्रोडक्ट है उसकी तरफ से दिखाई जाती है। 
  • ऐसे न जाने कितने सारे ऐप्स है जो सिर्फ Google Admob के जरिये ही महीने के लाखों रूपये कमा रहे है।  अगर आपका ऐप लोगों को पसंद आता है और अगर लाखों की संख्या में लोग आपके ऐप को डाउनलोड करते है तो आप भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हो। 

2) App Purchase के जरिये पैसे कमाएं –

  • इस method में कहने को तो आपका फ्री में ही डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन आप अपने ऐप में कुछ ऐसे एक्स्ट्रा फीचर्स या ऑफर्स देते है जिसके लिए आप लोगों से एक्स्ट्रा पैसे चार्ज कर सकते है।
  • अगर ऐप में दिए गए एक्स्ट्रा फीचर्स या ऑफर्स लोगों को पसंद आये तो लोग इसे खरीदेंगे और आप इसके ज़रिये भी अच्छा पैसा कमा पाएंगे। 

3) Paid App के जरिये पैसे कमाएं –

  • आपने देखा होगा की Google Play Store पर कुछ ऐप फ्री में डाउनलोड नहीं होते और उन्हें डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते है उसी को Paid App कहा जाता है।  इसमें जो भी लोग आपके ऐप को डाउनलोड करेंगे आपको तुरंत ही उसके बदले पैसे मिलते रहेंगे तो भी एक अच्छा तरीका है ऐप्लीकेशन के ज़रिये पैसे कमाने का। 

4) Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमाएं –

  • अगर आप कोई एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करते है और किसी प्रोडक्ट या सर्विसेज की एफिलिएट लिंक अपने ऐप में देते है और उस एफिलिएट लिंक को क्लिक कर के जितने भी लोग उस प्रोडक्ट या सर्विसेज को खरीदते है उस हिसाब से कंपनी की तरफ से आपको कमीशन मिलता है और इससे भी आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो। 

5) Sponsorship के जरिये पैसे कमाएं –

  • अब हम जान लेते है की Sponsorship के जरिये Mobile App Banakar Paise Kaise Kamaye जाते है जैसे की अगर आपकी ऐप्लीकेशन लोगों को पसंद आती है और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ऐप के बारे में जान चुके होते है तो अलग अलग कंपनियां स्पॉन्सरशिप के लिए आपसे संपर्क करती है।  तो आप अपने ऐप के ज़रिये कंपनियों की स्पॉन्सरशिप लेके भी अच्छे पैसे कमा सकते हो

FAQ’s

1) मोबाइल ऐप बनाकर कितने पैसे कमाए जा सकते है?

आपने ये तो जान लिया की App Banakar Paise Kaise Kamaye लेकिन कितने पैसे कमाए जा सकते है तो हम आपको बता दें की मोबाइल ऐप बनाकर आप हर महीने हजारों से लेकर लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हो। 

2) मोबाइल ऐप से पैसे कैसे कमाते है?

आप Google Admob, Paid Apps, App Purchase, Sponsorships और एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये ऐप बनाकर पैसे कमा सकते हो। 

निष्कर्ष –

तो आज के App Banakar Paise Kaise Kamaye इस आर्टिकल में हमने पढ़ा की मोबाइल ऐप क्या होता है, अलग अलग ऐप्लीकेशन आइडियाज क्या है, मोबाइल ऐप कैसे बनाते है और गूगल प्ले स्टोर पर कैसे पब्लिश करते है और साथ ही साथ ऐप्लीकेशन के ज़रिये हम किन किन तरीकों से पैसे कमा सकते है इस बारे में हमने जाना।

हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा। आपको ये आर्टिकल कैसे लगा ये आप हमें कमेंट कर के ज़रूर बताना और आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हो। 

 

 

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all