Hindi Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए – जानिए फेसबुक से पैसे कमाने के 8 बेहतरीन तरीकें

October 10, 2024 | by Hindi Content

Facebook-se-psaise-kaise-kamaye

आज फेसबुक के बारे में किसे नहीं पता ये आज दुनिया के सबसे बड़े सोशल प्लॅटफॉर्म  में से एक है।  इसके ज़रिये हम दुनिया के किसी भी व्यक्ति के साथ जुड़ सकते है और उनसे अपनी ज़िंदगी से जुडी बातें फोटोज और वीडियोज के द्वारा शेयर कर सकते है।

मेसेंजर जो की फेसबुक का ही एक प्रोडक्ट है हम उसके ज़रिये पर्सनल मैसेज, कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते है। दोस्तों लेकिन आपने कभी सोचा है की फेसबुक (Facebook) से पैसे कैसे कमाए  जाते है; जी हां  दोस्तों शायद आपको पता न  हो लेकिन ऐसे बहुत सारे ऑप्शन्स है जिसके ज़रिये आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हो।

जैसे की आप अपने फेसबुक वीडियोज पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते हो और तो और आप ब्रांड कोलॅबोरेशन, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉंसरशीप और फेसबुक पेज के ज़रिये पैसे कमा सकते हो।

लेकिन इसके लिए आपको इन पैसे कमाने के तरीकों को बारीकि से समझना होगा।  तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक के बारे में डिसकस करने वाले है तो चलिए जान लेते है….

स्किल्स को सिख कर फेसबुक (Facebook) से पैसे कैसे कमाए  ?

फेसबुक के ज़रिये पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ स्किल्स होनी ज़रूरी है जैसे की आपके पास फ्रीलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और वीडियो  बनाने और वीडियो एडिटिंग की स्किल्स होनी चाहिए।  साथ ही साथ आपके पास कम्युनिकेशन स्किल्स और कंपनियों को ईमेल करना आना चाहिये ताकि आप स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रोमोशन  की opportunities उनसे पा सकते हो।

Facebook se paise kamane ka tarika 

अब हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन तरिके बताने जा रहे है जिन्हें जानकर आपको पता चलेगा की फेसबुक (Facebook) से पैसे कैसे कमाए  जाते है…

1) Facebook Page बनाकर Ads के ज़रिये पैसे कमाए – 

सबसे पहले आप कोई ऐसा niche यानिकि subject decide करो जिसकी नॉलेज आपको हो और लोगों का भी उसमें interest हो। जैसे की हेल्थ अँड फिटनेस, कुकिंग, योगा या मैडिटेशन etc. एक बार niche चुन लेने के बाद आप उस niche से जुड़े इमेजेस और वीडियोस को अपने फेसबुक पेज पर रेगुलर बेसिस पर डालें इससे धीरे धीरे कर के लोग आपके पेज से जुड़ते चले जाएंगे।

एक बात याद रखना की जो भी कंटेंट आप अपने पेज पर डाल रहे हो वो ओरिजिनल कंटेंट होना चाहिए। आप वीडियोस long-form या short-form में डाल सकते हो

Facebook page को मोनेटाइज करने के लिए यानिकि उसके ज़रिये पैसे कमाने के लिए आपके पेज पर कम से कम 10,000 फॉलोवर्स और जो वीडियोस कम से कम 3 मिनट लंबी है उन पर 30,000 one-minute views होने जाने चाहिए; ये क्राइटेरिया पूरा करने के बाद फेसबुक आपके अपलोड किये हुए वीडियोस में Ads दिखाना शुरू कर देता है और इससे आप अपने फेसबुक पेज के ज़रिये पैसे कमा सकते है।

2) Sponsorship के ज़रिये Facebook se paise kaise kamaye –

अगर आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोवर्स हो जाते है तब आपको अलग अलग कंपनियां स्पॉन्सरशिप के लिए संपर्क कर सकती है याफिर आप खुद भी अलग अलग कंपनियों को मेल के ज़रिये कॉंटॅक्ट कर के उन्हें स्पॉन्सरशिप के बारे में पूछ सकते हो।

जिस भी कंपनी की आप स्पॉन्सरशिप लेते हो आपको अपनी फेसबुक पेज पर उस कंपनी Ads दिखानी होती है जिसके बदले आपको वो कंपनी पैसे देती है और इसी को स्पॉन्सरशिप कहते है; तो अब आपको पता चल गया होगा की sponsorship के ज़रिये फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

3) Facebook Group के ज़रिये पैसे कैसे कमाए  –

इसमें भी आपको एक ऐसा टॉपिक चुनकर ग्रुप बनाना होता है जिसमे लोगों का interest हो। जितने लोग आपके फेसबुक ग्रुप से जुड़ेंगे उतना ही आपका ज्यादा फायदा होगा।  आपके फेसबुक ग्रुप से कम से कम 10,000 लोग जुड़े होने चाहिए जिससे आपको फेसबुक ग्रुप में भी अलग अलग कंपनियों के स्पॉंसरशिप्स के ऑफर्स मिल सकते है।

इसके अलावा आप खुद के प्रोडक्ट्स या सर्विसेस आपके फेसबुक ग्रुप में मौजूद लोगों को बेच सकते हो और इस तरह से आप फेसबुक ग्रुप बनाकर उससे पैसे कमा सकते हो।

एक बात याद रखो की फेसबुक ग्रुप कभी मोनेटाइज नहीं हो सकता मतलब की फेसबुक पेज के जैसे फेसबुक ग्रुप बनाकर Ads के जरिये पैसे नहीं कमा सकते।

4) Affiliate marketing के ज़रिये पैसे कमाए

आप अपने फेसबुक पेज याफिर फेसबुक ग्रुप के ज़रिये एफिलिएट मार्केटिंग कर के पैसे कमा सकते है। उसके लिए आपको ClickBank, Amazon, Snap deal या Flipcart जैसी एफिलिएट प्रोग्राम प्रोवाइड करने वाली कंपनियों से जुड़ सकते हो। उसके बाद आप उन कंपनियों में मौजूद प्रोडक्ट्स को चुनना होता है और फिर कंपनी द्वारा उन प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक आपको दी जाती है।

लेकिन एक बात याद रखो की फेसबुक पर आप डायरेक्ट तरीके से एफिलिएट लिंक्स को प्रोमोट नहीं कर सकते उसके लिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक फेसबुक पर  दे सकते हो और वहा से आपके  ब्लॉग पर  ट्रैफिक आने के बाद आप अपने ब्लॉग में एफिलिएट लिंक को दे सकते हो।

फेसबुक पेज पर आप उन प्रोडक्ट का प्रोमोशन कर सकते हो उसके बाद जितने भी लोग उस एफिलिएट लिंक को क्लिक कर के प्रोडक्ट्स को खरीदते है कंपनी की तरफ से आपको उतना कमीशन मिलता है। इस तरह से आप फेसबुक पेज के जरिये एफिलिएट मार्केटंग से पैसे कमा सकते हो।    

5) Brand promotion के ज़रिये पैसे कमाए – 

ब्रांड प्रोमोशन का मतलब है की आप एक पर्टिकुलर ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स के बारे में इनफार्मेशन देकर लोगों में उस प्रोडक्ट के प्रति interest जगाना ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उस ब्रांड के प्रोडक्ट्स को खरीद सकें।  आप अपने फेसबुक पेज और फेसबुक के ज़रिये अलग अलग ब्रांड को प्रोमोट कर सकते हो और उसके लिए कंपनियों से पैसे चार्ज कर सकते हो।  Brand promotion के लिए आपके फेसबुक ग्रुप या पेज से कम से कम 1,000 लोग जुड़े होने चाहिए।

6) Facebook page के ज़रिये पैसे कमाए –

अगर आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 1000 से लेकर 10,000 तक फॉलोवर्स है तो ऐसे में आप अपना फेसबुक पेज बेचकर पैसे कमा सकते हो।  जी हाँ ऐसे बहुत सारे लोग होते है जिन्हें अपने website या blog के लिए अच्छे ट्रैफिक की ज़रूरत होती है तो ऐसे में वो आपसे आपका फेसबुक पेज खरीदकर अपने ब्लॉग पर  अच्छा ख़ासा ट्रैफिक भेज सकते है;  तो ये भी एक तरीका है जिसके  ज़रिये आप पैसे कमा  सकते हो।

7) Freelancing के ज़रिये Facebook se paise kaise kamaye –

अगर आप फ्रीलांसिंग के ज़रिये पैसे कामना चाहते हो तो आपके लिए फेसबुक एक बेस्ट प्लॅटफॉर्म रहेगा। आप जिस भी फ्रीलांसिंग स्किल्स में माहिर हो उसके रिलेटेड ग्रुप को आप फेसबुक पर ढूंढो और उन्हें ज्वाइन करो। उन ग्रुप में आपको कस्टमर्स मिल सकते है इसके अलावा आप खुद एक फेसबुक पेज बना सकते हो और उसमें अपने बारे में बता सकते हो और धीरे धीरे आपके फेसबुक पेज से लोग जुड़ेंगे उनको आप अपनी सर्विस देव सकते हो।

8) Marketplace के ज़रिये पैसे कमाए –

ये फेसबुक का एक ऐसा प्लेटफार्म जहा पर की आप अपने लोकल एरिया में नए और पुराने प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमा सकते हो जैसे पुराना मोबाइल, मोटरसायकल, फ्रिज, एसी वगैरह।  अगर आपका कोई शॉप है  जैसे की कपडे या इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स तो आप उसे भी यहाँ पर बेचकर पैसे कमा सकते हो।  लेकिन एक बात आपको बता दें की यहाँ  पर प्रोडक्ट डिलीवरी की जिम्मेदारी आपको खुद ही लेनी पड़ेगी।

FAQ’s

1) फेसबुक पर पैसे कब मिलते हैं?

जब आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोवर्स और 3,000 घंटे का वॉचटाइम करने के बाद आप फेसबुक के ज़रिये हमारे बताये हुए तरिके अपनाकर पैसे कमा सकते हो।

2) फेसबुक 1,000 व्यूज के लिए कितने पैसे देता है?

अगर आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज है तो 1,000 व्यूज के लिए फेसबुक आपके लिए 10 डॉलर तक की रकम दे सकता है।

3) फेसबुक (Facebook) से पैसे कैसे कमाए जा सकते है ?

फेसबुक ग्रुप और पेज बनाकर आप स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रोमोशन, पेज सेलिंग, फ्रीलांसिंग और Ads के ज़रिये पैसे कमा सकते हो।

4) फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोअर्स की जरूरत होती है?

फेसबुक पेज पर 10,000 followers जुड़ने के बाद आप Ads, एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉंसरशिप्स के ज़रिये  पैसे कमा सकते हो।

5) क्या फेसबुक से फुल टाइम कमाई करना मुमकिन है?

जी हाँ आप हमारे बताये गए तरीकों को अपनाकर फेसबुक से फुल टाइम कमाई कर सकते है।

निष्कर्ष –

तो आज फेसबुक (Facebook) से पैसे कैसे कमाए इस आर्टिकल के ज़रिए हमने Facebook se paise kamane ka tarika जाना की फेसबुक के ज़रिये हम किन किन तरीकों से पैसे कमा सकते है जिनमे Ads के ज़रिये पैसे कमाना, Facebook Group बनाकर पैसे कमाना, स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रोमोशन के ज़रिये पैसे कमाना, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग से पैसे कमाना और फेसबुक पेज सेल कर के पैसे कमाना ये सभी तरीकें शामिल थे।

तो आपको इनमें से कौनसा तरीका अच्छा लगा ये आप हमें कमेंट कर के ज़रूर बताना और साथ ही साथ आपको ये पूरा आर्टिकल कैसे लगा ये भी आप बताना धन्यवाद…

RELATED POSTS

View all

view all